विधायक प्रतिनिधि गजाधर सिंह ने लक्ष्मी लाडली योजना एवं कन्यादान की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और महिला पर्यवेक्षकों को प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल जानने की बात कही. बैठक में शक्ति साहू, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद मिश्र और बीसीओ शैलेश कुमार पर सरकारी बीज बेचने का आरोप लगा कर नोकझोंक हुई. जांच करने की बात हुई.
Advertisement
राजीव गांधी सेवा केंद्र में बीस सूत्री की बैठक, सरकारी बीज बेचने को लेकर हंगामा
रायडीह: प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जगनरायण सिंह ने की. बैठक में रायडीह अंचल में वृद्धावस्था पेंशनधारियों का ऑडिट कर योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन देने का निर्देश दिया गया. पिछले माह सुरसांग आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के चुनाव में […]
रायडीह: प्रखंड मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को बीस सूत्री की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जगनरायण सिंह ने की. बैठक में रायडीह अंचल में वृद्धावस्था पेंशनधारियों का ऑडिट कर योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन देने का निर्देश दिया गया. पिछले माह सुरसांग आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद के चुनाव में विवाद हुआ था, जिसे निरस्त करते हुए नये सिरे से अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख की देखरेख में चुनाव कराने के लिए समय निर्धारण करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया गया.
कहा गया कि प्रखंड में 10 बूचड़खाना का लाइसेंस निर्गत किया गया है. बाजारों में अवैध तरीके से मांस बेचने की बात सामने आयी है. इसपर कमेटी गठित कर जांच करने का निर्णय हुआ. बताया गया कि 14वें वित्त की राशि से सिलम पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी पायी गयी है. इस पर मुखिया, पंचायत सेवक और कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में लंबे समय से गायब रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया. मौके पर प्रमुख इस्माइल कुजूर, बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, गजाधर सिंह, जगनरायण सिंह, शक्ति साहू, बीइइओ बसंत सिंह व जेएसएस रामकृष्णा ओहदार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement