सिमडेगा : कुरडेग थाना क्षेत्र के खिण्डा लाल टोली के एक ही टोली के तीन युवकों की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है . घटना उस वक्त घटी जब खिण्डा सल्या टोली मैदान में हॉकी मैच खेला जा रहा था.मैच के दौरान हल्की बारिश होने लगी, तभी चार युवक मैदान […]
सिमडेगा : कुरडेग थाना क्षेत्र के खिण्डा लाल टोली के एक ही टोली के तीन युवकों की मौत वज्रपात से हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है . घटना उस वक्त घटी जब खिण्डा सल्या टोली मैदान में हॉकी मैच खेला जा रहा था.मैच के दौरान हल्की बारिश होने लगी, तभी चार युवक मैदान के समीप एक बड़ा महुआ पेड़ के नीचे चले गये. वहीं अचानक बिजली गिर पड़ी, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.
वज्रपात से एक ही परिवार के तीन सहित छह की मौत
बताया जा रहा है कि वज्रपात से पीड़ित चार युवकों को गोबर के गढ्ढा में डाला गया था. इनमें तीन की मौत हो गयी. वहीं एक लड़के का सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के लिए भेजा गया था, जो ठीत होकर घर वापस आ गया. मृतकों में रूपेश कुजूर ,उम्र (25) वर्ष पिता जुवेल कुजूर, तिब्रियस तिर्की उम्र (22) वर्ष पिता नयमुस तिर्की तथा सनातन टोप्पो उम्र (13) वर्ष पिता अमुस टोप्पो सभी खिण्डा लाल टोली के रहने वाले हैं.
मौके पर घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री घटनास्थल पहुंचे एवं परिजनों से मिले. उपायुक्त ने परिजनों को आश्वासन दिया, और कहा कि थाना एवं मेडिकल टीम को गांव में ही बुला दिया गया है सभी आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करें ताकि सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि दी जा सके.
मृतकों के माता -पिता को यह भी कहा कि उन्हें चार – चार लाख रुपये मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया.एक ही टोली में एक साथ तीन युवकों की मौत से पूरा टोला में मातम का महौल है. मृतकों के परिजन अंत्यपरीक्षण बिना कराये अंतिम संस्कार करना चाहते थे, जिस कारण पूरे प्रशासनिक टीम को गांव पहुंचना पड़ा . कुरडेग थाना पुलिस टीम,बीडी ओ संजय कुमार बखला, मेडिकल टीम में स्वयं सिविल सर्जन भी गांव पहुँचे .