बानो (सिमडेगा) : बानो संत थॉमस स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण सह अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी कक्षा में अंजलि कुमारी, अर्पण तोपनो व उमेश सिंह, एलकेजी में चंदप्रकाश सिंह, साहिल मड़की व सुजल बुढ़, कक्षा वन में श्वेता कुमारी, शीला कुमारी व मनीषसाहू कक्षा टू में समीर केरकेट्टा, आरती टेटे व तेलानी लुगून कक्षा थ्री में लीली बगरैला, माहीन निशा, अमीषा कुमारी कक्षा फोर में अंकित तोपनो, नीलु कुमारी व विवेक कैथवार कक्षा फाइव में महेश्वर नाग, तहसीन आरा व विसिंग कडुंलना कक्षा सिक्स में अनुपमा तिर्की, ज्योष लुगून व मुकेश कुमार सिंह, कक्षा सेवेन में रिया कडुंलना, धनेश्वर नाग व अंकित बगरैला कक्षा आठ में अर्पित मड़की, मनीषा कुमारी व ओमेगा तोपनो को क्रमश पहला व दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.
प्रकाश चंपीया को बेस्ट छात्र का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा मनीषा कुमारी व अनुपमा तिर्की को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर नेल्सन इंदवार, फ्रासिंस टेटे, पौलुस भुइंया, जेम्स लुगून के अलावा अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे.