12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलेबिरा : प्रशिक्षण के लिए शिक्षक प्रतिनियोजित

कोलेबिरा : सर्वशिक्षा अभियान सिमडेगा के पत्र के आलोक में कोलेबिरा बीआरसी परिसर में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक गैर आवासीय बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शिक्षक को प्रतिनियोजित किया गया है, जिसमें एहतेशाम उल हक, राजकिशोर सिंह, शबाना मंजर, बिरसा सिंह, अजीत बुढ़, विमला सुरीन, […]

कोलेबिरा : सर्वशिक्षा अभियान सिमडेगा के पत्र के आलोक में कोलेबिरा बीआरसी परिसर में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक गैर आवासीय बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है.
प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शिक्षक को प्रतिनियोजित किया गया है, जिसमें एहतेशाम उल हक, राजकिशोर सिंह, शबाना मंजर, बिरसा सिंह, अजीत बुढ़, विमला सुरीन, रेजिना, सुजाता सोरेंग, हरीश प्रधान, धनेश्वर सिंह, प्रभु सहाय समद, उपेंद्र प्रसाद, सुदर्शन समद, विक्टोर डांग, मन बहाल लोहरा,
असीम सुरीन, रिलायंस बागे, रिलेन बागे, पूनम अनिता, प्रकाश डांग, आश्रिता टोपनो, बसंती केरकेट्टा, अंथोनी बागे, अर्जुन सिंह, शेख नईम, बहाल बारला, सुशीला बागे, बसंत धनवार, अनिता देवी, कुमारी कच्छप, कुलदीप मांझी, वीरेंद्र समद, प्रफुल्ल सिल्वरयुस समद, गोस्सनर लोमंगा, सुखमन लुगून, सावित्री देवी, जोहन समद, अमरमणि कुल्लू , प्रतिमा डुंगडुंग, आशा लता बड़ाइक, नेलसन समद, प्रफुल्ल बागे, तूरतन समद, एडवर्ड डुंगडुंग, रंति देवी, विक्टोरिया कुल्लू, इतवा सुरीन, दयावंती कुमारी, गोवर्धन सिंह, सुकरा कुल्लू, सीसिलिया केरकेट्टा, छत्रपति सिंह, अमृत लकड़ा, मीना डुंगडुंग, पूनम लीभर कुजूर, प्रमुख एक्का, सुजाता कुमारी, रीमा बाखला, हरिशंकर ओहदार, सुमन साहू, जय राम सिंह, कुलदीप यादव, सच्चिदानंद कुमार, लोरेंस डुंगडुंग, सीसिलिया केरकेट्टा, क्रेंसिसिया केरकेट्टा, विजय केरकेट्टा, सुरेंद्र कुमार, आश्रम कुमार, माधवी सिंह, कामेश्वर साहू, चंद्रनाथ भगत, अफरोज अंसारी, लग्नेश सोय, मनोरमा कुमारी, हलधर सिंह, जेम्स वॉल्टॉर लकड़ा, आशिया खातून, लोले लोहरा, अशोक कुमार सिंह, आशा किरण सुधा एवं उदयशंकर सिंह शामिल हैं. प्रशिक्षक के रूप में केदार महंती, सुनील कुमार द्विवेदी, अल्विन केरकेट्टा एवं नकुल चंद्र महतो को प्रतिनियोजित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें