Advertisement
फरजी निकासी का मामला सामने आया
कुरडेग : प्रखंड मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान कई योजनाओं में फरजी मस्टर रोल बना कर करीब 25 लाख रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. एक ही आदमी के नाम आठ योजना पारित कर काम आधा अधूरा कर राशि की निकासी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कुरडेग पंचायत में […]
कुरडेग : प्रखंड मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान कई योजनाओं में फरजी मस्टर रोल बना कर करीब 25 लाख रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है. एक ही आदमी के नाम आठ योजना पारित कर काम आधा अधूरा कर राशि की निकासी कर ली गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कुरडेग पंचायत में रंजीत ग्वाला का डोभा निर्माण, बिरसा प्रधान का डोभा निर्माण, प्रजीत बड़ाइक का डोभा निर्माण, नारायण सिंह का डोमा निर्माण व फुलकेरिया का डोभा निर्माण आदि योजना छोटकी बिऊरा की योजना पट में दर्ज है, पर लाभुक को उक्त योजना के बारे में पता नहीं है.
डोभा के कार्य में बिना कार्य किये फरजी मस्टर रोल से राशि की निकासी कर ली गयी है. सोशल ऑडिट के दौरान पता चला कि गड़ियाजोर से 13 लाख 60 हजार, हेठमा से एक लाख 26 हजार 90 रुपये, कुटमाकच्छर में आठ लाख सात हजार 612 रुपये, बड़की बीउरा से दो लाख 46 हजार 896 रुपये की फरजी निकासी की गयी है. मौके पर सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, रोजगार सेवक एवं बीआरपी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement