मालवाहक टेंपो चालक संघ की बैठक
सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में मालवाहक टेंपो चालक संघ की बैठक रोहित कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर चालकों ने टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार पर मनमाना ढंग से टैक्स वसूलने का आरोप लगाया. चालकों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा अधिक टैक्स वसूला जाता है. नहीं देने पर धमकी दी जाती है.
साथ ही पीसीआर पुलिस के माध्यम से डराया धमकाया जाता है. सीमा के बाहर गाड़ी रहने पर भी टैक्स वसूला जाता है. चालकों ने कहा टैक्सी स्टैंड में ठेकेदार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. शौचालय व पेयजल आदि की कोई व्यवस्था नहीं है. निर्णय लिया गया कि उक्त समस्या को लेकर सात जुलाई को नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया जायेगा. बैठक में रोहित, विजय, अमित, बजरंग, राजेश,फिलमोन, अलबिनुस, बसंत , संजय, जुबैर व राहिल के अलावा अन्य वाहन चालक उपस्थित थे.