22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक एनोस एक्का के घर का घेराव आज, पुलिस चौकस

सिमडेगा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के क्रम में 17 जून को विधायक एनोस एक्का के घर का घेराव किया जायेगा. हालांकि एनोस एक्का जेल में हैं. इसके बावजूद आवास घेरने का निर्णय लिया गया. घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिमडेगा के […]

सिमडेगा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के क्रम में 17 जून को विधायक एनोस एक्का के घर का घेराव किया जायेगा. हालांकि एनोस एक्का जेल में हैं. इसके बावजूद आवास घेरने का निर्णय लिया गया. घेराव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिमडेगा के अलावा रांची, गुमला , लोहरदगा एवं खूंटी जिला के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है.
इस संबंध में एएसए के प्रदेश संयोजक थियोडोर किड़ो ने बताया कि विधायक एनोस एक्का के आवास घेराव के बाद एएसए के पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुरमू भी शामिल होंगे. बैठक में अब तक किये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी तथा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की जायेगी.
धारा 144 लागू, पुलिस ने िकया मॉक िड्रल आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा घोषित विधायक एनोस एक्का के आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन चौकस है.
आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा 17 जून को विधायक आवास के घेराव की घोषणा की गयी है. घेराव कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर विधायक आवास से 100 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. 100 मीटर के दायरे में भीड़ इकट्ठा होने पर कानून का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. विधायक आवास की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने विधायक आवास का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा को लेकर आवश्यक रणनीति तैयार की.
कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह आदि ने विधायक आवास का सुरक्षात्मक जायजा लिया. इधर, सुरक्षा को लेकर एवं घेराव के दौरान किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जवानों को मॉक ड्रिल कराया गया.
एसएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, सार्जेंट मेजर सरोज कुमार श्रीवास्तव व थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने मॉक ड्रिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें