चौका. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नदीसाई पुल के नीचे करकरी नदी से पुलिस ने 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने बताया कि महिला के सिर पर चोट का निशान था. इससे प्रतीत होता है कि उसे पत्थर से कुचलकर मारा गया है और फिर शव को नदी में फेंक दिया गया है. पुलिस मृत महिला की पहचान में जुटी हुई है, हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में सक्रिय रूप से लगी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस हत्या के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है