9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : जुलूस ए मोहम्मदी में ‘सरकार की आमद मरहबा’ के नारे गूंजते रहे

खरसावां में शुक्रवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

खरसावां.

खरसावां में शुक्रवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रसूल-ए-अकरम की शान में खरसावां के बेहरासाही स्थित मदीना मस्जिद से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान ‘सरकार की आमद मरहबा’ के नारे गूंजते रहे. जुलूस चांदनी चौक समेत विभिन्न मुहल्लों से होते हुए वापस मस्जिद पहुंचा. सभी के लिये अमन-चैन व सलामती की दुआ मांगी गयी. जुलूस में शामिल लोग पैगंबर साहब की शान में नारे लगाये. इसके बाद ईद-मिलादुन्नबी मजलिस का आयोजन कर पैगंबर मोहम्मद साहब की दी गयी शिक्षा को समझाया गया. पैगंबर साहब के बताये मार्ग पर चलने की अपील की गयी.

कुरानख्वानी और मिलाद शरीफ का आयोजन

इस दौरान पैगंबर मुहम्मद की तारीफ में नाते पाक पढ़ कर लोगों को उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को बताया गया. साथ ही मिलादुन्नबी, फातिहाख्वानी व सलातो सलाम कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं, मिलाद शरीफ के जरिये पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. कार्यक्रम में मौलाना आसिफ इकबाल रिजवी, रफल अली, राज तबरेज, मो जागु, मो जहीर, मो वाहीद, मो दिलशान, जाकिर अंसारी, मो रमीज, मो जशीम, मो नियाज, मो शमशुल, मो महमुद, मो अनवारूल हक आदि ने हिस्सा लिया.

जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जुलुस-ए-मोहम्मदी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. बीडीओ प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार आदि बेहरासाही में पुलिस बल के साथ तैनात थे. शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel