सरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 के मतदाताओं ने शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि सानद कुमार आचार्य के नेतृत्व में वार्ड वासियों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपा गया. ज्ञापन में मतदाताओं ने नगर पंचायत चुनाव में वार्ड संख्या 10 को अनुसूचित जनजाति (अजजा) वर्ग के लिए आरक्षित किये जाने का विरोध करते हुए आरक्षण हटाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरक्षण वापस नहीं लिया गया, तो वार्डवासी नगर पंचायत, विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
वार्ड में 747 मतदाता, अजजा की संख्या मात्र 6:
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड संख्या 10 में कुल 747 मतदाता हैं, जिनमें से केवल 6 मतदाता ही अजजा वर्ग से संबंधित हैं, जो कुल मतदाताओं का 1 प्रतिशत से भी कम है. जबकि सामान्य और ओबीसी वर्ग के मतदाता 99 प्रतिशत से अधिक हैं. ऐसे में वार्ड पार्षद पद को अजजा के लिए आरक्षित करना न्यायसंगत नहीं है. मतदाताओं ने कहा कि पिछले दो कार्यकाल से यह वार्ड लगातार आरक्षित रहने के कारण चुनाव नहीं हो पाया, जिससे क्षेत्र का विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति वार्ड वासियों के साथ सौतेला व्यवहार दर्शाती है और जनता में असंतोष व्याप्त है. वार्ड के निवासियों ने उपायुक्त से वार्ड को अजजा आरक्षण से मुक्त कर पुनर्विचार करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो वे न्यायालय की शरण लेंगे. ज्ञापन पर शुभम दास, विकास साहू, चंदन साहू, दुखु साहू, रंजीत साहू, पावर्ती साहू, ज्ञान रंजन आचार्य, ललित साहू, राकेश, आदित्य साहू सहित लगभग 100 से अधिक मतदाताओं ने हस्ताक्षर किये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

