11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : नीमडीह में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह बाइक बरामद

पुलिस ने बाइक चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए राकेश कोडेक्या (19) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह चोरी की बाइक भी बरामद की गयी हैं.

सरायकेला.

पुलिस ने बाइक चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए राकेश कोडेक्या (19) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह चोरी की बाइक भी बरामद की गयी हैं. इस संबंध में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 13 और 22 अगस्त को नीमडीह थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया, रघुनाथपुर शाखा के बाहर से दो बाइक चोरी हुई थीं. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी और तकनीकी शाखा व मानवीय साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. नाबालिग को बाल सुधार केंद्र भेजा गया है जबकि राकेश को जेल भेजा गया.

नीमडीह से दो व जमशेदपुर से चार बाइक बरामद

एसपी ने बताया कि राकेश की निशानदेही पर नीमडीह से दो और जमशेदपुर से चार बाइक बरामद की गयीं. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि चोरी की बाइकों को वह 10 से 15 हजार रुपये में लोगों को बेच देते थे और बाद में कागजात देने का बहाना बनाते थे. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि राकेश के खिलाफ मानगो थाना में भी पूर्व में चोरी का मामला दर्ज है. आरोपी युवक फदलोगोड़ा(चांडिल) का रहने वाला है. छापेमारी दल में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार शुक्ला, नलिन कुमार, विपुल कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel