चौका. सोनाहातू थाना के तिलाइपीढ़ी मोड़ के पास सवारी वाहन (मैजिक) अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ईचागढ़ थाना के पिलीद गांव निवासी संतोषी मछुआ (21) की मौत हो गयी, जबकि 6 महिलाएं घायल हो गयीं. घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार, वाहन में 11 महिलाएं सवार थीं.
सभी महिलाएं ईचागढ़ के पिलीद गांव से सोनाहातू के बारेदा गांव जा रही थीं
सभी ईचागढ़ थाना के पिलीद गांव से धान काटने के लिए वाहन से सोनाहातू थाना क्षेत्र के बारेदा गांव जा रही थीं. तभी तिलाइपीढ़ी मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें सात महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. सभी घायलों को ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान संतोषी मछुआ की मौत हो गयी, जबकि अन्य घायलों में लखीमनी देवी (61), सरिता महतो (18), सोमवारी देवी, पार्वती देवी, आसंती देवी और कमला स्वांसी शामिल हैं. लखीमनी देवी और सरिता महतो के पैर में गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

