21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan new: टाटा हाइवे होटल में फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

घटना में शामिल तीनों अभियुक्त मानगो के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों जेल भेजा

चांडिल

. चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 आसनबनी फदलोगोड़ा में टाटा हाइवे होटल में फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर आजादनगर थाना के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 5 के मोहम्मद शहबाज आलम, नंबर 15 के मोहम्मद शाहिद राज व मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड 13 (ए) मोती महल गुलगुलिया मस्जिद निवासी मोहम्मद फैजान आलम उर्फ मट्टा शामिल हैं. थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ ने बताया कि 20 नवंबर की रात टाटा हाइवे होटल में कुछ अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना में मामला दर्ज किया गया था. तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर ये तीनों गिरफ्तार किये गये हैं. बाकी आरोपी अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि होटल संचालक से पुराने सीसीटीवी फुटेज मांगने को लेकर विवाद था, जहां फुटेज नहीं मिलने पर आरोपियों ने फायरिंग की थी. छापेमारी में चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ, चौका थाना प्रभारी सोनु कुमार, राहुल कुमार भारती, अमित कुमार, सीताराम मार्डी, अजीत मुंडा, सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल भी शामिल थे.

कांग्रेस कमेटी ने राजनगर के नये थानेदार को किया सम्मानित

राजनगर थाना में नये थाना प्रभारी के रूप में विपुल कुमार ओझा ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश महतो के नेतृत्व में थाना प्रभारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. पार्टी प्रतिनिधियों ने नये थाना प्रभारी से राजनगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद जतायी. थाना प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग और जनसहयोग से क्षेत्र में शांति कायम रखने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel