चांडिल.
राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-33 पर चिलगु-शहरबेड़ा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है. टाटा-रांची मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे यह दुर्घटना हुई. मृत युवती की पहचान आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हाथियाडीह गांव निवासी रानी हांसदा (22) के रूप में हुई है. घायल युवक शिबू सोरेन घाटशिला के जगन्नाथपुर का निवासी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक-युवती जमशेदपुर से चांडिल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चिलगु-शहरबेड़ा वनवे सड़क पर किसी वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे रानी हांसदा की मौके पर ही मौत हो गयी. वाहन के चपेट में आने से युवती का शव क्षत-विक्षत हो गया. इधर, सड़क दुर्घटना की सूचना पर युवा समाजसेवी शेखर गांगुली व आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना एंबुलेंस व चांडिल थाना को दी. चांडिल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत, 50 से अधिक घायल
एनएच-33 पर चिलगु-शहरबेड़ा पुल के एक साइड के जर्जर होने का हवाला देकर एनएचएआइ ने 2024 में फोरलेन सड़क को वन-वे कर दिया है. इस आधा किमी लंबी वन-वे सड़क पर अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में जा चुकी है. वहीं 50 से अधिक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. चिलगु से शहरबेड़ा दलमा गेट तक सड़क जानलेवा बन गयी है. उक्त वन-वे सड़क को लेकर अबतक न तो स्थानीय विधायक सविता महतो और न हीं केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ की ओर से कोई सकारात्मक पहल की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

