सरायकेला. मेरा युवा भारत के तहत रविवार को सरायकेला स्थित गेस्ट हाउस मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें फुटबॉल सहित दौड़ की स्पर्धा हुई.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी उपस्थित थे. उन्होंने विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में फुटबॉल खेल के विजेता स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, गुड़ियाडीह की टीम को प्रथम पुरस्कार की ट्रॉफी और स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब मानिक बाजार को टीम को उपविजेता की ट्रॉफी दी गयी.200 मीटर रेस में रेखा व सागर अव्वल :
बालिकाओं की 200 मीटर रेस में पहला स्थान रेखा हेस्सा, दूसरा स्थान बेलमती गोप और तीसरा स्थान रुपाली सरदार रही. वहीं, बालक वर्ग के 200 मीटर रेस में पहला स्थान सागर तियू, दूसरा स्थान अविनाश वानरा और तीसरा स्थान रितेश वानरा, रस्सी कूद में पहला स्थान रूपाली सरदार, दूसरा स्थान कविता सरदार और तीसरा स्थान अमिता सरदार प्राप्त हुआ. इस मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र को खेलकूद जरूरी : मनोज चौधरी
मनोज चौधरी न कहा कि खेलकूद ””””स्वस्थ राष्ट्र-समृद्ध राष्ट्र’ के लिए उतना ही आवश्यक है जितना जीने के लिए भोजन. वर्तमान समय में खेल से केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि जीवन में फिटनेस, प्रसिद्धि और करियर भी बनाया जा सकता है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. आप ईमानदारी और लगन से अभ्यास करें, एक दिन सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. मौके पर मुकेश पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.
सिराज एफसी ने रामभरत ब्रदर्स को हराकर ट्रॉफी जीती
सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मांगुडीह गांव में होनहागा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला सिराज एफसी बनाम रामभरत ब्रदर्स के बीच हुआ. इसमें सिराज एफसी की टीम विजयी रही. विजेता टीम को खस्सी, 15000 रुपये व ट्रॉफी दी गयी. उपविजेता टीम राम भरत ब्रदर्श को नगद 10 हजार, खस्सी व ट्रॉफी दी गयी. तीसरे स्थान पर जसप्रीत एफसी को खस्सी व नगद पांच हजार और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम हर्षित एफसी को खस्सी व नगद पांच हजार दिये गये. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित थे.उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. यहां गांव-गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता होती है, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. आप अच्छा खेलकर अपना भविष्य संवार संकते हैं. मौके पर मंगल गोप, निकेश होनहागा, सीनु होनहागा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

