खरसावां.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में सोमवार को ‘सिंहभूम आदिवासी समाज’ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने खूंटपानी के बिंज गांव में स्थित उद्यान महाविद्यालय का नामकरण ‘वीर शहीद पोटो हो अथवा ओत गुरु कोल लाको बोदरा’ के नाम पर करने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन ग्राम बिंज, प्रखंड खूंटपानी में स्थापित उद्यान महाविद्यालय का नामकरण अब तक नहीं हो पाया है. पत्र बताया गया कि दोनों महापुरुषों के साथ कोल्हान के हो जनजातियों का गौरवशाली इतिहास जुड़ा है.वर्ष 2018 से संचालित हो रहा उद्यान महाविद्यालय
सीएम को सौंपे पत्र में बताया गया कि वर्ष 2018 में स्थापित इस महाविद्यालय से अब तक 134 विद्यार्थी बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) हॉर्टिकल्चर की डिग्री लेकर कृषि व उद्यान के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं. झारखंड जैसे प्रदेश में कृषि क्षेत्र के विकास, कृषि आधारित रोजगार सृजन तथा आर्थिक विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि हो जनजाति बहुल कोल्हान क्षेत्र में उद्यान महाविद्यालय का स्थापना होना इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा. साथ ही कृषि विकास के साथ आर्थिक विकास के लिए भी मिल का पत्थर साबित होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में गुरु चरण सिंकु व सिकंदर बोदरा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

