10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : झिमड़ी घटना में दो प्राथमिकी दर्ज, 28 नामजद व 100 अज्ञात पर केस

लड़की के अपहरण के बाद दो पक्षों में विवाद, आगजनी, पथराव का मामला

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड स्थित झिमड़ी में लड़की के कथित अपहरण के बाद दो पक्षों में विवाद और दुकानों में आगजनी के मामले में मंगलवार को दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. पहली प्राथमिकी लड़की की मां ने दर्ज करायी है. इसके अनुसार, आरोपी मोहम्मद तस्लीम अंसारी ने शादी की नीयत से लड़की को भगाया है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में प्रशासन ने 28 नामजद (कई महिलाएं भी) सहित 100 अज्ञात को आरोपी बनाया है. सीओ के लिखित आवेदन पर आरोपी की घर-दुकान व मोटरसाइकिल जलाने, पथराव करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

नामजद आरोपी

तरुण महतो, चित्त महतो, बासुदेव महतो, जयचंद कुम्हार, बीरेन कुम्हार, बांका महतो, दुर्गा चरण महतो, आकाश महतो, सपन महतो, महावीर महतो, गोपाल महतो, राथू गोराई, हाड़ीराम कुम्हार, प्रकाश महतो, नरेश महतो, सुभाष कुम्हार, राजीव कुम्हार, जीतू गोराई, गोवर्धन महतो, सुधीर महतो, सतीश महतो, पद्मलोचन महतो, सरस्वती कुम्हार, सुशीला मछुआ, पारू देवी, सुशीला महतो, सरला महतो, अनीता महतो सहित अन्य.

चौथे दिन भी गांव में सन्नाटा, सब्जी दुकानें खुलीं, बाकी बंद

नीमडीह के झिमड़ी गांव में घटना के चौथे दिन यानी मंगलवार को भी सन्नाटा पसरा रहा है. गांव में पुलिस के जवान तैनाते रहे. झिमड़ी चौक पर सब्जी की दुकानें लगी थीं. बाकी दुकानें बंद रहीं. प्रशासन के बनाये गये चेकनाका पर आने-जाने वाले लोगों की कड़ाई से जांच की गयी. गांव में पुलिस दिन भर गश्त करती रही.

झिमड़ी में दुकानें नहीं खुलने से चांडिल बाजार पर असर

झिमड़ी में दुकानें नहीं लगने का असर मंगलवार को चांडिल बाजार पर भी दिखा. चूंकि चांडिल में अधिकतर सब्जियां झिमड़ी बाजार से आता हैं. सब्जियां नही आने से चांडिल में दाम बढ़ गयी है. चांडिल में भिंडी 40 रुपये किलो, नेनुआ 30 रुपये, खाड़ी सिम 40 रुपये, लौकी प्रति पीस 15 से 20 रुपये बिक रही है. चांडिल में टाटा-बड़काखाना ट्रेन से रोजाना तिरुलडीह, लेटेमदा, झिमड़ी बाजार से सब्जियां आती हैं.

मंगलवार को भी बंद रहे स्कूल

झिमड़ी घटना के बाद गांव के सरकारी स्कूल दो दिनों से बंद हैं. स्कूल भवन में पुलिस कैंप की हुई है. पठन पाठन नहीं हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel