चांडिल/ चौका. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. चौका थाना अंतर्गत चावलीबासा पंचायत के गांव सिंगाती टोला के खुदियाडीह गांव में डायरिया पीड़ित मरीज को खाटिया पर लाद कर करीब आधा किमी तक पैदल चल कर ऑटो तक लाया गया. जानकारी के मुताबिक खुदियाडीह में डायरिया फैला हुआ है. इस गांव की शांति मांझी (55 ) की गंभीर हालत देख परिजन अस्पताल ले जाने के लिए घर से निकले. लेकिन गांव तक जाने वाली जर्जर कीचड़मय होने के कारण घर तक ऑटो नहीं पहुंच सकी. जिससे मरीज को खाटिया पर लाद कर करीब आधा किलोमीटर चल कर ऑटो तक लाया गया. उसके बाद खूंटी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
50 परिवारों को कीचड़युक्त सड़क से आने-जाने में हो रही परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि चौका- पातकुम सड़क मार्ग से सिंगाती टोला खुदियाडीह जाने के लिए करीब आधा किलोमीटर दूरी है. सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इस पर पैदल चलना मुश्किल है. खुदियाडीह टोला में 50 घरों के परिवार खराब सड़क का दंश झेल रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक खुदियाडीह की कच्ची व जर्जर सड़क से अवगत हैं. लेकिन सड़क बनवाने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

