खरसावां. खरसावां प्रखंड की हरिभंजा पंचायत स्थित सीनुडीह गांव के लोगों ने सुरु नदी पर बने दो चेकडैम के जीर्णोद्धार की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां करीब 15 वर्ष पूर्व चेकडैम बनाया गया, जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है. चेकडैम में जल भंडारण सही ढंग से करने के लिए जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. चेक डैम का एक हिस्सा टूट चुका है. इसकी मरम्मत नहीं हुई है. यह चेक डैम अधिक दिनों तक नहीं टिकेगा. बताया जाता है कि चेकडैम से कुचाई प्रखंड के धातकीडीह व खरसावां प्रखंड के सीनुडीह, प्रधानडीह व कुम्हार रिंडींग गांव में करीब 100 एकड़ से अधिक जमीन पर सिंचाई होती थी. चेक डैम में बालू भर जाने के कारण सिंचाई क्षमता काफी घट गयी है. चेक डैम के जीर्णोद्धार व पानी निकासी स्थल पर आयरन गेट लगाने से काफी हद तक राहत मिलेगी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से विशेष ध्यान देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर चेक डैम के जीर्णोद्धार की मांग रखी गयी थी. अबतक जीर्णोद्धार नहीं हो सका है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस वर्ष चेक डैम का जीर्णोद्धार हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

