15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : लाभुकों को मिला नया घर, चाबियां सौंपी

खूंटपानी : अबुआ आवास योजना के लाभुकों को विधायक ने कराया गृह प्रवेश

खूंटपानी : अबुआ आवास योजना के लाभुकों को विधायक ने कराया गृह प्रवेश

खरसावां. झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर खूंटपानी प्रखंड की पुरुनिया पंचायत के कुस्तुइया गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया.विधायक दशरथ गागराई ने लाभुक सुनीता गोप के अबुआ आवास में विधि-विधानपूर्वक गृह प्रवेश कराया. उन्होंने फीता काटकर नये घर का उद्घाटन किया और लाभुक को घर की चाबियां सौंपीं. विधायक ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन के लिए पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर आवास मिल सके. विधायक ने ग्रामीणों से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाने की अपील भी की. कार्यक्रम के दौरान मुनी पुरती, गीता कुई, दुर्गामणि महाराना और जेमा मुदुईयां को आवास स्वीकृति पत्र सौंपा गया. मौके पर बीडीओ धनंजय पाठक समेत अन्य मौजूद थे.

खूंटपानी प्रखंड में बनेंगे 1706 अबुआ आवास

बीडीओ धनंजय पाठक ने बताया कि खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र में कुल 1706 लाभुकों को अबुआ आवास स्वीकृत किये गये हैं. कार्यक्रम में विधायक दशरथ गागराई और अतिथियों का स्वागत आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ पत्ते की टोपी पहनाकर किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, बीपीएम ग्रेगरी तिग्गा, पुरुनिया पंचायत की मुखिया मुक्ता बिरुली, प्राण सिंह लेयांगी, दुम्बी हाइबुरू, बिरसा तियु, अर्जुन हेम्ब्रम, गुरुचरण माझी, दुर्गा देवगम, आशीष आनंद और अमन कुमार रवि समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं, उलीराजाबासा पंचायत के अंबराई गांव में जिला परिषद सदस्य यमुना तियु ने लाभुक सुमित्रा पान का अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया.

रजत जयंती पर लाभुकों को मिला नया आशियाना

सरायकेला. झारखंड स्थापना की रजत जयंती समारोह पर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और आंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सरायकेला प्रखंड के ईटाकूदर पंचायत अंतर्गत दूधी गांव में संपन्न हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) रीना हांसदा ने फीता काटकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि “सभी योग्य परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए, कोई भी परिवार बिना आवास के नहीं रहेगा. वहीं, डीडीसी रीना हांसदा ने लाभुकों से समय पर आवास निर्माण पूरा करने का आग्रह करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, अवास नोडल पदाधिकारी रोशन पाठ पिंगुवा, जिला समन्वयक सत्यवान कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक बसंत कुमार साहू, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो, मुखिया बुधराम कुरली, पंचायत सचिव अशोक कुमार महतो, जनसेवक सुभाष हांसदा सहित कई लोग उपस्थित थे.

विधायक सविता ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया

चांडिल. चांडिल प्रखंड की रुचाप पंचायत में बुधवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण महतो और अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने अबुआ आवास योजना के तहत चार लाभुकों का गृह प्रवेश फीता काटकर कराया. साथ ही पांच लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, प्रभात पोद्दार, राहुल वर्मा सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel