9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : आदि कर्मयोगी अभियान बना सहारा अजजा वर्ग की समस्याओं का होगा हल

सरायकेला समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

सरायकेला.

सरायकेला समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डीडीसी रीना हांसदा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. कहा कि जब शासन की योजनाएं सुदूरवर्ती गांवों तक समयबद्ध रूप से पहुंचेगी और उनका लाभ पात्र लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुंचेगा, तभी अभियान की वास्तविक सफलता सिद्ध होगी. अभियान के अंतर्गत जिलास्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा, जो आगे प्रखंड स्तर पर ब्लॉक लेवल ट्रेनर, पंचायत व ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण देंगे. ग्राम पंचायतों में कैलेंडरवार प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा.

जिले में हर दिन एक अधिकारी केंद्र का करेंगे निरीक्षण

डीडीसी ने कहा कि जिले के 496 गांवों में अनुसूचित जाति की बहुलता है. वहां आदि सेवा केंद्र का गठन किया जायेगा. इन केंद्रों का उद्देश्य एक ही मंच पर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनना एवं उनके समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करना है. सभी विभागों के पदाधिकारी प्रतिदिन एक आदि सेवा केंद्र का भ्रमण करेंगे. स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करेंगे. डीडीसी ने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार मिशन मोड में किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को भी इस अभियान में सहभागी बनाया जायेगा. मौके पर डॉ. अजय तिर्की, डॉ एसपी सिंह, रोशन नीलकमल सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel