19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela Kharsawan News : स्वामी विवेकानंद अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए टीम घोषित

खरसावां.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड फुटबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है. खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सात दिवसीय दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों का गिरिडीह ट्रायल कैंप में 36 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था. प्रशिक्षण के बाद गुरुवार को टीम की घोषणा की गयी. शुक्रवार की सुबह टीम छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होगी. झारखंड का पहला मैच 12 मई को त्रिपुरा, 16 को महाराष्ट्र, 18 को अरुणाचल प्रदेश व 20 को मिजोरम से होगा.

इस दौरान उमेश सिंहदेव, मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, सुदिप्तो मजूमदार, बलराम महतो व संजय सुंडी उपस्थित थे. झारखंड टीम में सरायकेला जिले के दो खिलाड़ी शामिलघोषित टीम में सरायकेला-खरसावां जिले के चंद्रमोहन सोय, विशाल महतो सहित 18 खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के कप्तान बोकारो के मोहम्मद फैसल, जबकि उप कप्तान सरायकेला के चंद्रमोहन सोय होंगे. अन्य खिलाड़ियों में रांची के सोनू लोहार, राज तिर्की, अभिषेक लकड़ा व आयुष लोहार, धनबाद के बीरबल माझी एवं अभिनव कुमार सिंह, गुमला के प्रेमचंद टोप्पो, पश्चिम सिंहभूम के मांझी सुंडी, बोकारो के आयुष किस्कू, दक्ष कुमार मांझी, कृष्ण हेंब्रम एवं अनुज कुमार राणा, रामगढ़ के उमेश कुमार सिंह, गोड्डा के सतीश सोरेन एवं पूर्वी सिंहभूम के गौरव कुमार सिंह शामिल हैं. आयुष किस्कू और प्रेमचंद टोप्पो टीम के गोलकीपर होंगे. टीम के प्रशिक्षक सुदिप्तो मजूमदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel