खरसावां.
खरसावां के यूएचएस बुरुडीह विद्यालय में शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. इस दौरान प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने पौधरोपण कर धरती को हरा भरा करने का आह्वान किया. उन्होंने पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया. विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि पेड़ मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं क्योंकि वे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. पर्यावरण संतुलन बनाये रखते हैं. जल संरक्षण में मदद करते हैं. इसलिए खाली जगहों जैसे सड़क किनारे, खेत की मेड़ या सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण लगाना आवश्यक है. शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान और तुषार कांति महतो ने कहा कि पेड़ तनाव कम करने और शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बढ़ाने में सहायक होते हैं. अतः हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए. कार्यक्रम में ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, स्वागता सिंह, छंदा रानी माजी, लक्ष्मण कुमार साहू, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, अनीशा लकड़ा, आइसीटी इंस्ट्रक्टर युधिष्ठिर पान आदि भी उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

