सरायकेला. जिला समाहरणालय में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू के उत्खनन पर पूर्णतः रोक है. उन्होंने निर्देश दिया कि अवैध खनन में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी चेकनाका बनाकर वाहनों की नियमित जांच की जाये एवं वन क्षेत्रों से गुजरने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाये. उपायुक्त ने एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि एक अप्रैल से 24 जून तक 34 वाहन जब्त किये गये. 53,700 घनफुट बालू जब्त करते हुए 40.10 लाख का जुर्माना वसूला गया. बताया कि अब तक सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी हुई है. डीएमओ ने बताया कि मिलन चौक और तिरुलडीह जैसे संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी के माध्यम से अवैध खनन एवं परिवहन की निगरानी की जा रही है. बैठक में डीसी ने पुल-पुलिया व नदी किनारे से बालू उठाव पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि यदि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव को लेकर सूचना मिलती है तो अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अन्य तैयारी के साथ पूरी गोपनीयता में छापेमारी की कार्रवाई करें. संलिप्त व्यक्ति, वाहन एवं सामग्री को जब्त कर नियमसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियती, परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो सहित सभी सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है