21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: घर से शुरू करें व्यवसाय, खुद बनाएं अपनी पहचान : चम्पाई

राजनगर. धुरीपदा में आजीविका महिला संकुल की वार्षिक आमसभा सम्पन्न

राजनगर. राजनगर प्रखंड के धुरीपदा सामुदायिक भवन के सामने मंगलवार को धुरीपदा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारिता समिति की वार्षिक आमसभा हुई. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चम्पाई सोरेन, जिला परिषद सदस्य सुलेखा हांसदा, प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा, सिमल सोरेन एवं बबलू सोरेन उपस्थित थे. अतिथियों को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

छोटा व्यवसाय कर अच्छी आमदनी कर सकती हैं महिलाएं

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि महिलाएं छोटे-छोटे व्यवसाय कर बेहतर आमदनी अर्जित कर सकती हैं. महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण का सही आवंटन, पारदर्शिता और समय पर सहयोग जरूरी है. उन्होंने बकरी पालन, सूअर पालन और पोल्ट्री जैसे कार्यों को महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा जरिया बताया. जिला परिषद सदस्य सुलेखा हांसदा ने कहा कि कई महिलाएं बकरी व बत्तख पालन से अच्छी आय अर्जित कर रही हैं. सरकार भी हर संभव सहयोग कर रही है. उन्होंने छूटे हुए परिवारों से समूह से जुड़ने की अपील की. प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा ने कहा कि महिला समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. ऋण लेकर व्यवसाय करें. उससे आय बढ़ायें और नियमित बचत करें. मौके पर बीपीएम सालुका गगराई ने धुरीपदा क्लस्टर के वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपा महतो, ज्योति लता बानरा, सुषमा टुडू, सरोजिनी महतो, यशोदा दास, पूनम सुंडी, अनीता महतो, ललित महतो, पूनम कुजूर, भवानी महतो और प्रियंका मुर्मू आदि का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel