खरसावां. खरसावां प्रखंड के रेंगोगोड़ा गांव में जय मां आकर्षणी युवा जागृति मंच के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
बालिका वर्ग के विजेता:
बालिका वर्ग में सुई-धागा रेस में सुनाक्षी लौहार प्रथम व माही महतो द्वितीय रहीं. बैलून फोड़ प्रतियोगिता में दीपिका सुंडी ने प्रथम और निर्मला सुंडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़ में भारती लौहार प्रथम व सरिता पुरती द्वितीय रहीं, जबकि बॉल पासिंग प्रतियोगिता में नंदी बुड़ीउली प्रथम और लक्ष्मी सुंडी द्वितीय स्थान पर रहीं.बालक वर्ग के विजेता:
बालक वर्ग में तीन पैर दौड़ में सूरज बोदरा ने प्रथम और पूर्णो लकड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. चप्पल रेस में संदीप सुंडी प्रथम और गुमा बोइपाई द्वितीय स्थान पर रहे. 100 मीटर दौड़ में अमर हेंब्रम ने प्रथम और सोनू गोप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रशांत मंडल प्रथम एवं मिथुन महतो द्वितीय रहे. इसके अलावा कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण युवाओं में नयी ऊर्जा भरते हैं और गांव की प्रतिभाएं आगे बढ़ने का प्रेरणास्रोत बनती हैं. इस अवसर पर जगत किशोर प्रधान, सदानंद सतपति, दिलीप प्रधान, गणपत महतो, भोला नाथ प्रधान, पवन प्रधान, सुनील महतो, दिनेश बानरा, गुरुपद प्रधान, ठाकुर महतो, धनपद महतो मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

