सरायकेला.
सरायकेला सदर अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जीएनएम प्रमीला रॉबर्ट के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अस्पताल की सभी नर्सों ने मिलकर केक काटा. प्रमीला रॉबर्ट ने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगल की जयंती पर हर वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. यह दिवस नर्सों द्वारा समाज के लिये किये जाने वाले योगदान को चिह्नित करता है.नर्स समर्पित भाव से मरीजों की करती हैं सेवा
श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल की नर्सों को कलम और चॉकलेट देकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका उपचार करते हैं. किंतु नर्स समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करती हैं और उनके स्वस्थ होने तक उनकी देखभाल करती हैं. मौके पर बिंदिया कुजूर, रीता सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है