Road Accident| खरसावां, (शचिंद्र कुमार दाश) : खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. 23 अन्य लोग घायल हो गये. इनमें 10 पुरुष, 5 महिला और 8 बच्चे हैं. गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान जिले के कुम्हार रिडींग गांव निवासी 17 वर्षीय लक्ष्मण कुम्हार के रूप में हुई है.
शादी समारोह से लौट रही थी गाड़ी
जिले के कुम्हार रिडींग गांव के करीब 2 दर्जन से अधिक लोग रविवार को एक पिकअप वैन में सवार हो कर शादी समारोह में शामिल होने चक्रधरपुर के चैनपुर गांव गए थे. देर रात शादी समारोह से लौटने के दौरान आमदा-खरसावां मुख्य मार्ग पर बोरडा स्कूल के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
बाराती गाड़ी की सहायता से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ घायलों को खरसावां सीएचसी और कुछ लोगों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने तत्परता दिखाते हुए रास्ते से गुजर रहे एक बारात गाड़ी की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अन्य बारातियों ने भी मदद की. प्रशासन की गाड़ी से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
अस्पताल पहुंचे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी मुकेश लुणायत, एसडीपीओ समीर सैवाय अहले सुबह करीब 3 बजे सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया.
इसे भी पढ़े :
झारखंड की 29 जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति 50 फीसदी से कम, मार्च 2024 तक में पूरा होना था काम