Saraikela: चकाचक होगी आशियाना मोड़ से ESIC अस्पताल जाने वाली सड़क, पूर्व CM चंपाई सोरेन ने किया शिलान्यास

सड़का का शिलान्यास करते पूर्व सीएम चंपाई सोरेन.
Saraikela: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सरायकेला के आदित्यपुर में आशियाना मोड़ से ईएसआईसी अस्पताल तक सड़क का शिलान्यास किया है. पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए इस सड़क को तोड़ा गया था.
शचिंद्र कुमार दाश
Saraikela: गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन ने आशियाना मोड़ से ईएसआईसी अस्पताल तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग को ईएसआईसी अस्पताल से जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण से यहां आने वाले मरीजों और स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि एक ओर जहां पूरे राज्य में विकास योजनाएं रुकी हुई हैं, वहीं सरायकेला विधानसभा में कई ऐसी योजनाओं पर काम हुआ है, जो उनके मुख्यमंत्री रहते हुए स्वीकृत हुए थे.
पानी वाली पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी थी सड़क
पूर्व सीएम चंपाई ने कहा कि इसी के तहत पिछले कुछ महीनों में आदित्यपुर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है. कुछ समय पहले, जलापूर्ति योजना के लिए पाइपलाइन बिछाने की वजह से, यह सड़क टूट गई थी, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, बबलू नाथ सोरेन, निवर्तमान पार्षद नीलपदमा विश्वास, निवर्तमान पार्षद जुली महतो, रंजीत प्रधान, परमेश्वर प्रधान, राजेंद्र गोप, बुबई शर्मा, सुभाष करूआ, विजय पारीक एवं बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित थे.
कौन है मुठभेड़ में ढेर हुआ नक्सली अनल दा? माओवादी संगठन का माना जाता था बड़ा रणनीतिकार
धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे, BCCL के अधिकारी समेत कई घायल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




