खरसावां.
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में ‘मेरा युवा भारत’ की सरायकेला-खरसावां जिला समिति की ओर से प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल में प्लस टू उवि खरसावां की टीम ने डेंजर 11 खरसावां को 1- 0 से पराजित किया. बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सावित्री बाई फुले की टीम ने रानी लक्ष्मीबाई उवि खरसावां की टीम को पराजित कर खिताब हासिल किया. बालिका वर्ग स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रथम पार्वती पाडेया, द्वितीय लखीमणि महतो व सिद्धि हो तृतीय स्थान पर रही. वहीं, 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में प्रथम सीता माझी, द्वितीय आरती उरांव व रंगीता जामुदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद (बालक वर्ग) में सिंहबाबू सोय प्रथम, किरण पुरती द्वितीय व मनोज गोप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में रोहित बोदरा प्रथम, मनु हांसदा द्वितीय व मंगल सिंह बोदरा को तृतीय स्थान मिला. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्लस टू उवि के प्रभारी प्राचार्य राज पंडा, खेल शिक्षक शरद चंद्र यादव, शिक्षक प्रीति कुमारी, अभिमन्यु पांडेय, संजय यादव, अंजनी मंडल, प्रिया प्रभा, नीलिमा परिधीया, कल्याणी खलको, खगेन कैवर्त, नेहरू युवा केंद्र के मुकेश कुमार व अन्य अतिथियों ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह में डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, खेल शिक्षक शरद चंद्र यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

