सरायकेला. सरायकेला थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, बीडीओ यस्मिता सिंह, सीओ भोला शंकर महतो उपस्थित थे. बैठक में शांतिपूर्वक जुलूस का आयोजन करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही जुलूस को लेकर रूट चार्ट भी तय किया गया. बैठक में बताया गया कि कई अखाड़े रामनवमी के दिन जुलूस तो कई अखाड़े दशमी यानी सात अप्रैल को जुलूस निकालेंगे. सरायकेला शहरी क्षेत्र में दशमी यानी सात अप्रैल को जुलूस निकलेगा. बैठक में पानी की उपलब्धता, मेडिकल टीम तैनात रखने सहित संवेदनशील स्थानों में पुलिस बल की तैनाती को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एसडीपीओ समीर सवैयां ने कहा कि रामनवमी जुलूस को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी.
आपत्तिजनक व भड़काऊ मैसेज आने पर पुलिस को सूचना दें
एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. वहीं ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी होगी. कहा सभी को आपसी सौहार्द्र से रामनवमी, सरहुल व ईद का त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि अगर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ मैसेज आता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं दें. समाजसेवी सह पूर्व नपं उपाध्यक्ष जलेश कवि अखाड़ों में पानी की उपलब्धता के साथ विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही. मौके पर इंस्पेक्टर शभू गुप्ता, थाना प्रभारी रामरेखा पासवान, रवींद्र मंडल, चिकित्सक डॉ चंदन कुमार, चेंबर सदस्य ललित चौधरी, नपं के महेश जरिका, भोला महांती, शंभू आचार्य, शम्भू अग्रवाल, संजय चौधरी, अमिताभ मुखर्जी, सुदीप पट्टनायक, प्रेम अग्रवाल,गणेश गगराई, जावंत्री मुर्मू, वसुंधरा सरदार के अलावे कई उपस्थित थे.नीमडीह में साइलेंसर खोल बाइक चलाने पर होगी कार्रवाई
चांडिल. नीमडीह थाना परिसर में बुधवार को ईद, सरहुल व रामनवमी को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मनाने का अपील की गयी. थाना प्रभारी संतन कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं. सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म, जाति व्यक्ति विशेष को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें. गलत मैसेज फॉरवर्ड करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को दे. थाना प्रभारी ने कहा कि जुलूस के दौरान बाइक का साइलेंसर खोलकर चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ कुमार एस अभिनव ने कहा कि जुलूस में अश्लील गाना, भड़काऊ गाना व किसी धर्म को आहत पहुंचाने जैसा कोई भी गाना बजाने व नारा लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर अभिषेक कुमार, अन्नपूर्णा महतो, हरिदास महतो, बलराम महतो, चंद्र मोहन दास, वरूण सिंह, सुलोचना देवी, तारक कुमार पति, भोला सिंह सरदार, नारायण गोप, दुर्गा प्रसाद मंडल, नाजिर मोमिन, राकिब साई आदि उपस्थित थे.खरसावां में छह को निकलेगा रामनवमी का जुलूस, 31 मार्च को ईद
खरसावां. ईद व रामनवमी के त्योहार को लेकर बुधवार को खरसावां थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरसावां के बजरंगबली मंदिरों में छह अप्रैल की सुबह रामनवमी की पूजा होगी. फिर इसी दिन ही दोपहर तीन बजे से जुलूस निकलेगा. रामनवमी जुलूस पूर्व में निर्धारित रूट पर निकलेगा. चौक-चौराहों पर करतब दिखाये जायेंगे. देर शाम को चांदनी चौक में करतब दिखाने के बाद सभी अखाड़े वापस लौट जायेंगे. बताया गया कि 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. 31 मार्च को खरसावां के बेहरासाही, कदमडीहा व गोंदपुर के ईदगाह मैदान में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की जायेगी. बैठक में बीडीओ प्रधान माझी ने सभी लोगों ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी व ईद का त्योहार मनाने की अपील की. बैठक में जिप सदस्य कालीचरण बानरा, सावित्री बानरा, नयन नायक, सुब्रतो सिंहदेव, आलोक दास, होपना सोरेन, जीतवाहन मंडल, हाजी अब्दुल गनी, जीतेंद्र घोडाई, गोवर्धन राउत, सुनीता तापे समेत काफी संख्या में लोग थे.
आमदा में छह को रामनवमी पूजा, सात को जुलूस
खरसावां. खरसावां के आमदा ओपी परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक सीओ कप्तान सिंकू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आमदा में छह अप्रैल को रामनवमी की पूजा होगी. सात अप्रैल को दोपहर दो बजे से जुलूस निकलेगा. जुलूस आमदा पुराना बाजार के शिव मंदिर से शुरू होकर सरना चौक, नया बाजार, रेलवे कॉलोनी होते हुए पुन: शिव मंदिर पहुंचेगी. यहां जुलूस का समापन होगा. रामनवमी जुलूस के दौरान स्थानीय युवा करतब दिखायेंगे. बैठक में सीओ सप्तान सिंकू, आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा, अमित केशरी, राजू रजक, मंजीत केशरी, अंकित केशरी, राजेश महतो समेत विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है