सरायकेला. सरायकेला के जिला आयुष संयुक्त औषधालय में मंगलवार को प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पूनम कुमारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया. डॉ पूनम कुमारी ने बताया कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा एवं जीवन जीने की एक पद्धति है, जिसने सदियों से मानवता को निरोगी जीवन का मार्ग दिखाया है. मनोज चौधरी ने कहा कि आयुर्वेद स्वस्थ और दीर्घायु जीवनशैली का सशक्त माध्यम है. वर्तमान की एलोपैथ की दवाइयों पर अनुसंधान जारी है और समय-समय पर इसके सिद्धांत बदलते रहते हैं. बड़े से बड़े असाध्य रोगों का उपचार आयुर्वेद से संभव है. मौके पर विभाग की ओर से रैली निकाली गयी. रैली में बच्चों ने आयुर्वेद अपनाने के लिए जागरूक किया. मौके पर डॉ मोनालिसा पंडित, डॉ सोनाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

