22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: लगातार बारिश से खेतों में जलजमाव, धान व सब्जियों को नुकसान

सरायकेला और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन बेहाल, सड़कें जलमग्न

सरायकेला. सरायकेला. सरायकेला और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार से रुक-रुक कर लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ फैल गया है, जिससे आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से पहले ही कई सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी थी और अब गड्ढों में पानी भरने से हालात और भी खराब हो गए हैं. सरायकेला के गैरेज चौक से बिरसा चौक तक जाने वाली सड़क पर हाटसाही के समीप बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भर गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम की सफाई न होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो रहा है. उन्होंने बताया कि जेआरडीसीएल द्वारा सड़क निर्माण के बाद नालियां तो बनायी गई थीं, लेकिन उनके निर्माण के बाद से आज तक उनकी सफाई नहीं हुई है. नालियों में गंदगी जमी होने के कारण पानी बह नहीं पा रहा है और सड़क पर ही जमा हो जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है.

धान की फसल पर भी बारिश का प्रतिकूल प्रभाव

लगातार हो रही बारिश का असर धान की खेती पर भी देखने को मिल रहा है. खासकर उन खेतों में, जहां अभी धान के पौधों में फूल आ रहे हैं और बाली लगने की प्रक्रिया शुरू हुई है, वहां बारिश से फसल को नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि इस समय धान के पौधों को हल्की बारिश की ही आवश्यकता होती है, लेकिन लगातार बारिश से फूल झड़ने की संभावना बढ़ गयी है. इससे धान की बाली में दाना नहीं आएगा और उपज पर नकारात्मक असर पड़ेगा. किसान जयप्रकाश सिंहदेव ने बताया कि ऊपरी जमीन के खेतों में जहां बाली आ रही है, वहां लगातार बारिश से फूल झड़ सकते हैं. इसके अलावा, बारिश से पौधे गिर जाते हैं जिससे उत्पादन क्षमता में कमी आती है.

सब्जी की खेती भी प्रभावित

बारिश का असर सब्जी की खेती पर भी पड़ा है. खेतों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है, जिससे बैंगन, टमाटर, भिंडी, झींगा, गोभी आदि सब्जियों के पौधे पीले पड़ने लगे हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है. सिंहपुर गांव के किसान शंकरा महतो ने बताया कि लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे सब्जियों के पौधे पीले पड़ गए हैं और फसल बर्बाद हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel