सरायकेला.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शुक्रवार को सरायकेला थाना का निरीक्षण किया. थाने में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के लंबित मामलों, वारंट, इश्तेहार, कुर्की के त्वरित निष्पादन व फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिया. बैंक और एटीएम की विशेष निगरानी क्षेत्र में अड्डेबाजी तथा आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सघन गश्ती करने का भी आदेश दिया. उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार, सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य थाना कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

