खरसावां.
सरायकेला में डीसी रवि शंकर शुक्ला ने होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण के लिए वरीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. डीसी ने कहा कि संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे. होली में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने, थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने तथा नियमित क्षेत्र में भ्रमण शील रहने, विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया. अश्लील गाना व डीजे पर भी प्रतिबंध रहेगा. बिना अनुमति के डीजे पर गाना बजाने पर कार्रवाई होगी. होलिका दहन में जहां अधिक भीड़ जुटती है या मुख्य सड़क या बाजार के आस-पास की होलिका दहन में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल को तैनाती करें. गश्त भी बढ़ायें.शरारती व उपद्रवी तत्वों के मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखें : एसपी
एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो, इसके लिए पूर्व से तैयारी करने का निर्देश दिया. अशांति फैलाने वाले लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. शरारती एवं उपद्रवी तत्वों के मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखें. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में 13 से 15 मार्च तक के लिए सभी संवेदनशील क्षेत्र तथा मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि इस अवधि में ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव के कारण अधिक दुर्घटनाएं होती है. इस पर नियंत्रण के लिए अलग-अलग जगहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमसंगत कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, एडीसी जयवर्धन कुमार, सरायकेला व चांडिल एसडीओ व एसडीपीओ, बीडीओ-सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है