चौका.
चौका के सुदूरवर्ती रियारदा गांव में डायरिया के प्रकोप के बाद शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुवीर रंजन ने निरीक्षण किया. उन्होंने कुआं से पानी का सैंपल लिया. जांच के साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि पानी पीने से पहले उसे उबाल लें. भोजन से पूर्व हाथों को अच्छी तरह धोना जरूरी है. बताया कि बीते दिनों गांव में डायरिया फैलने से दो लोगों की मौत हो चुकी थी. मौके पर अमिया प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

