सरायकेला. जिला परिषद कार्यालय में शनिवार को जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में बोर्ड परिषद की बैठक हुई. बैठक में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि कार्य को ससमय पूरा करें. कहा गया कि संवेदक आवंटन के बावजूद कार्य शुरू नहीं किये हैं, उन्हें नोटिस जारी होगा. बैठक में 13 एजेंडों पर चर्चा की गयी. इसमें पिछले सत्र में अनुशंसित योजनाओं के लिए निविदा के प्रकाशन व चालू सत्र के लिए प्राप्त योजनाओं के प्रस्ताव को पारित करने का निर्णय लिया गया. कुछ दिन पूर्व जिप कार्यालय में सामान की चोरी हो गयी थी. बैठक के दौरान सभी सदस्यों को चोरी हुई सामग्रियों की सूची के साथ अवगत कराया गया. बैठक में जिप कार्यालय की चहारदीवारी के साथ सड़क निर्माण कराने, बहुउद्देशीय भवन का सौंदर्यीकरण कराने, स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर कार्यालय परिसर में मंच निर्माण कराने, योजनाओं के कार्यों में प्रगति, जिला परिषद की आय में वृद्धि, मुख्य सड़क पर जिला परिषद कार्यालय का बोर्ड लगवाने, वैसी योजनाएं जिनका कार्य करना संभव नहीं उन्हें रद्द करवाने एवं व्यवहार न्यायालय सरायकेला के बगल स्थित दुकान संख्या चार के दुकानदार उज्ज्वल कुमार सामल द्वारा किराया नहीं देने पर दुकान का आवंटन रद्द करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, डीडीसी रीना हांसदा, आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, सहायक अभियंता विष्णु कुमार रवानी, जेइ भीम महतो, आशीष कुमार सहित विभिन्न क्षेत्र के जिप सदस्य उपस्थित थे.
एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर सीआरपी को दिया प्रशिक्षण
सरायकेला प्रखंड संधान केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना ने किया. इसमें प्रखंड के सभी सीआरपी व प्रत्येक संकुल से दो-दो संयोजिका व रसोइया ने हिस्सा लिया. साधन सेवी गौतम कुमार ने ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित एमडीएम बनाने के साथ और अधिक पौष्टिक युक्त बनाने की बात कही. मौके पर सभी संकुल के सीआरपी के साथ संयोजक और रसोइया मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

