सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार कार्यों व उपकरण उपलब्धता की जानकारी हासिल की. उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन करने व किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतने की बात कही. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से खरीदी जाने वाली सामग्रियों का दर जिला क्रय समिति व पोर्टल पर निर्धारित दर से अधिक नहीं होना चाहिए. उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध उपकरणों व संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, सीएस सरजू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार मांझी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.सभी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपस्थिति कराएं सुनिश्चित
बैठक में डीसी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियमित रोस्टर वार उपस्थिति का निर्देश दिया. उन्होंने सदर व अनुमंडल अस्पतालों में चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने, सहिया व सीएचओ की कार्यकुशलता की नियमित समीक्षा करने व लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने बरसात के मौसम में डायरिया, मलेरिया व डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. नियमित जल-गुणवत्ता परीक्षण व क्लोरिनेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी रेबिज व जीवनरक्षक दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने, गर्भवती महिलाओं की चार एएनसी जांच पूर्ण कराने, शिशुओं व धात्री महिलाओं का समय पर पूर्ण टीकाकरण कराने सहित अन्य निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

