22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़मी को ST सूची में शामिल करने की मांग का विरोध उग्र, हजारों आदिवासियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Kudmi Protest: सरायकेला में कुड़मी समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने के विरोध में हजारों आदिवासी सड़क पर उतरे. मांझी परगना महाल और दिशोम परगना संगठन ने सरना धर्म कोड लागू करने और कुड़मी की एसटी मांग को निराधार बताते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Kudmi Protest, सरायकेला, (प्रताप मिश्रा): कुड़मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में शुक्रवार को मांझी परगना महाल और सिंय दिशोम परगना संगठन की अगुवाई में जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन हुआ. हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे और सरना धर्म कोड को अविलंब लागू करने की मांग की. प्रदर्शन के बाद संगठन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि कुड़मी समुदाय का एसटी सूची में शामिल होने का दावा पूरी तरह निराधार है और इसे खारिज किया जाना चाहिए.

कुड़मी की संस्कृति आदिवासी समाज के सामाजिक ढांचे से मेल नहीं खाती

ज्ञापन के अनुसार, कुड़मी समुदाय आदिवासी समाज की पारंपरिक संस्कृति, पूजा-पद्धति, रहन-सहन और सामाजिक ढांचे से मेल नहीं खाता. जनजातीय शोध संस्थान, रांची ने भी अपने अध्ययन में स्पष्ट किया है कि कुड़मी महतो समुदाय को एसटी में शामिल नहीं किया जा सकता. संगठन ने दावा किया कि कुड़मी समुदाय की भाषा ‘कुरमाली’ आर्य भाषा समूह से जुड़ी है, और वे स्वयं को शिवाजी महाराज के वंशज बताते हैं. इसके अलावा, उन्होंने पूर्व में पेसा कानून 1996 का विरोध किया है और ओबीसी आरक्षण के पक्षधर रहे हैं.

Also Read: पिता को अंतिम विदाई भी न दे सका बेटा, पश्चिमी सिंहभूम में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

कुड़मी समुदाय का आंदोलन राजनीतिक रूप से प्रेरित

आदिवासी संगठनों का आरोप है कि कुड़मी समुदाय का यह आंदोलन राजनीतिक रूप से प्रेरित है और इसका असली उद्देश्य आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन और आरक्षण के अधिकार पर कब्जा करना है. प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में फकीर महोन टुडु, दिवाकर सोरेन, राजेश टुडु, पिथो मार्डी, सावित्री मार्डी, विरमल बास्के, सुंदर मोहन हांसदा, सावन सोय, गणेश गागराई, श्यामल मार्डी, बबलु मुर्मू, दुर्गा चरण मुर्मू, भागवत बास्के सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Also Read: Hemant Soren Tribute: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रामगढ़, विधायक ममता देवी के ससुर को दी श्रद्धांजलि

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel