खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां से चक्रधरपुर तक का सफर अब और भी सुहाना होगा. खरसावां से चक्रधरपुर तक राइडिंग क्वालिटी में 12 करोड़ 28 लाख 89 हजार रुपये खर्च कर सुधार किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से इसे मंजूरी मिल गयी है और निविदा की प्रक्रिया शुरु कर दी है.
5 माह के भीतर सुधार कार्य पूरा करने का लक्ष्य
जानकारी के अनुसार खरसावां-चक्रधरपुर मार्ग पर 16.169 किमी से 28.525 किमी तक (कुल 12.33 किमी लंबी सड़क) राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जायेगा. निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 5 माह के भीतर इस सड़क के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बड़ी आबादी को आवागमन में होगी सुविधा
खरसावां-चक्रधरपुर सड़क के राइडिंग क्वालिटी में सुधार होने से बड़ी आबादी को आवागमन में सहुलियत होगी. मालूम हो कि खरसाावां, आमदा समेत खूंटपानी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग चक्रधरपुर जाने के लिये इस सड़क का उपयोग करते है. सवारी वाहनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में माल वाहक वाहनों का भी इसी मार्ग से आवागमन होता है.
सड़क हो चुकी है जर्जर
इस सड़क पर कई जगहों पर पिच उखड़ गयी है. कुछ जगहों पर गड्डे बन गये है, तो कुछ जगहों पर सड़क दरक गयी है. ऐसे में खरसावां-चक्रधरपुर सड़क के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य से आवागमन में सहुलियत होगी. राज्य सरकार की ओर से इस योजना को मंजूरी मिलने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है.
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग के सरकारी बीएड कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षा अधिकारियों का हुआ शानदार स्वागत
Success Story: व्योमिका सिंह और सोफिया कुरेशी के बाद चर्चा में हैं CISF की गीता समोता, जानें क्यों