खरसावां.
यात्री ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी से यात्री परेशान हैं. इस मुद्दे को लेकर खरसावां विस क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने डीआरयूसीसी सदस्य छोटराय किस्कू को ज्ञापन सौंपा और इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष उठाने का आग्रह किया है. ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कुछ माह से यात्री ट्रेनों का परिचालन ससमय नहीं हो पा रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों के साथ मजदूर, छात्र, व्यापारी आदि अपने गंतव्य स्थल तक निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. औद्योगिक संस्थानों के मजदूर समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण उन्हें निर्धारित मजदूरी नहीं मिल रहा है. यात्रियों ने इस मुद्दे को अधिकारियों के समक्ष उठा कर समाधान कराने या फिर जनहित में आंदोलन करने के लिए आग्रह किया है. ज्ञापन सौंपने वालों में गोविंद नायक, संजय प्रधान, सुजीत प्रधान, राजू प्रधान, पवित्र प्रधान, देवव्रत प्रधान, कैलाश प्रधान आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

