सरायकेला. ईचागढ़ में अवैध बालू ढुलाई तथा जेएलकेएम नेता तरुण महतो को बिना जुर्म के जेल भेजने के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा ने मंगलवार को जिला समाहरणालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपक महतो ने किया. मौके पर दीपक महतो ने कहा कि ईचागढ़ में अवैध बालू का उठाव लगातार हो रहा है. इसे रोकने में प्रशासन विफल है. बालू के उठाव से राज्य सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है. इसका विरोध करने पर जिला प्रशासन जेल भेजने का काम कर रहा है. जेएलकेएम नेत्री बेबी महतो ने कहा कि झारखंड हाइकोर्ट का आदेश है कि जब तक पेसा कानून लागू नहीं होता है, तब तक बालू घाट से उठाव बंद रहेगा. परंतु परिणाम विपरीत देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को जेएलकेएम के नेता तरुण महतो ग्रामीणों के साथ जब अवैध बालू परिवहन का विरोध किया, तो उन्हें फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजने का काम किया गया. उन्होंने उक्त मामले की जांच कराने की मांग की है. धरना-प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर तरुण महतो की पत्नी भानुमती महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, बिंदेश्वर महतो, प्रेम मार्डी, पूजा महतो, नवीन महतो सहित कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

