सरायकेला.
समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग की उपलब्धियों और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए ताकि जिले के विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके. बैठक में गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने, बच्चों के नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने, ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर पुनः नामांकन कराने, मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता मिशन के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और समयानुसार अध्यापन कार्य की अनिवार्यता रेखांकित की गयी.स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण कराने का निर्देश
उपायुक्त ने विद्यालय परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने, मध्याह्न भोजन-योजना का सुचारू संचालन, पठन-पाठन सामग्री समय पर उपलब्ध कराने, नियमित मूल्यांकन करने, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण करने तथा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण कराने के निर्देश दिये.
छूटे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, आधार और बैंक खाते खुलवायें
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 1 से 8) और यूनिफॉर्म राशि वितरण (कक्षा 9 से 12) का समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, किताब-कॉपी, स्कूल बैग वितरण तथा बैंक खाते खुलवाने की प्रगति की समीक्षा भी की गयी. भवनहीन विद्यालयों, शौचालय, बिजली और पेयजल सुविधाओं की उपलब्धता का आंकलन किया गया. ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा. उन्होंने छूटे हुए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, आधार और बैंक खाते खुलवाने के लिए सख्ती से कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, सभी प्रखंड के बीइइओ, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.परमिट के बाद भी वाहनों को रोका जाता है : संचालक
सरायकेला.
समाहरणालय सभा कक्ष में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के बालू स्टॉक यार्ड संचालकों की बैठक हुई. बैठक में ईचागढ़ क्षेत्र के संचालकों ने शिकायत की कि वैध परमिट होने के बाद भी थाना स्तर पर वाहनों को अनावश्यक रूप से रोका जाता है, जिससे वाहन मालिक और चालक असुरक्षा व भय महसूस करते हैं. डीसी ने संचालकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान अविलंब किया जायेगा. स्टॉक यार्ड संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे जिले की जनता को बालू की उपलब्धता सुगम और उचित दरों पर सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े. भविष्य में किसी समस्या की स्थिति में जिला खनन पदाधिकारी को सीधे सूचित करने या टोल-फ्री नंबर 1800-345-6532 पर जानकारी देने को कहा गया. मौके पर ज्योति शंकर सतपथी, समीर कुमार ओझा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

