खरसावां.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कुचाई प्रखंड की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, डॉ सुशील महतो, एएनएम सीतारानी महतो ने टीम के साथ करीब 220 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. श्री मुर्मू ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां और अच्छी आदतें लंबे समय तक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को मजबूत बनाती हैं. उन्होंने किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के सुरक्षित उपाय, पोषणयुक्त आहार के महत्व और किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में जानकारी दी. मौके पर वार्डन किरण करुणा टोपनो समेत विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

