14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांग बच्चों को समान अवसर दें :नवल

सरायकेला के सामुदायिक भवन में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

सरायकेला.

सरायकेला के सामुदायिक भवन में गुरुवार को समावेशी शिक्षा के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीइइओ नवल किशोर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज के अभिन्न अंग हैं. ऐसे बच्चों को दूसरे बच्चों की भांति समान अवसर देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

शिक्षकों की भूमिका सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है : दीपक

शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें समाज में समावेशिता की भावना को बढ़ावा देना चाहिए. इससे दिव्यांग बच्चों के लिए एक समग्र और सहयोगात्मक वातावरण तैयार हो सके.

दिव्यांग बच्चों को समान अवसर देने को सरकार है प्रतिबद्ध : मनोज कुमार

समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समान अवसर देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. शिक्षक इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं. उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझें और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए और अधिक प्रयास करें.

प्रशस्त ऐप में एक सप्ताह के अंदर करें बच्चों की इंट्री : पिंकी

कार्यक्रम को फिजियोथेरेपिस्ट पिंकी चाकी, रिसोर्स शिक्षक प्रसन्नजीत नाथ और सीमा कुमारी ने भी संबोधित किया. पिंकी चाकी ने सभी को प्रशस्त ऐप के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों की इंट्री एक सप्ताह के अंदर किये जाने की बात कही. उन्होंने सभी शिक्षकों के अपने मोबाइल में इस ऐप को इंस्टाल करने की बात कही. प्रसेनजीत नाथ ने दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के विभिन्न पहलुओं के तहत समावेशिता, दिव्यांग बच्चों के लिए शारीरिक और मानसिक सहायता, शिक्षण विधियों में सुधार की दिशा में किये गये प्रयासों के बारे में बताया. सीमा कुमारी ने दिव्यांग बच्चों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार कीओर से विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शैक्षिक सहायता, जीवन कौशल विकास आदि के बारे में जानकारी दी. कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए छात्रवृत्तियां, एस्कॉर्ट, ट्रांसपोर्ट, रीडर भत्ते, ब्रेल बुक्स बड़े प्रिंट बुक्स,विशेष उपकरण, चिकित्सा सहायता और मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं भी इन योजनाओं में शामिल हैं. इससे पूर्व कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी मनोज कुमार व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय मिर्गी स्वादा के प्रभारी जयदेव त्रिपाठी के साथ राजनगर, चांडिल, नीमाडीह, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड के सरकारी शिक्षक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel