सरायकेला.
सरायकेला थाना पुलिस ने सोमवार को थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया. इसके तहत पुलिस ने दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजात, सीट बेल्ट एवं डिक्की की जांच की. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को हेलमेट लगाने की कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वाहन जांच के क्रम में चार बाइकों के कागजात सही नहीं पाए जाने पर पुलिस ने जब्त करते हुए चालान काटते हुए न्यायालय भेज दिया है.नगर में चलाया पैदल गश्ती अभियान
थाना प्रभारी विनय कुमार ने दल-बल के साथ पैदल गश्ती अभियान चलाया. अभियान के तहत विशेष रूप से सरायकेला थाना क्षेत्र के शहरी आबादी वाले क्षेत्रों में जनसंपर्क कर आमजनों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान व अभियान प्रहरी चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस दौरान थाना प्रभारी के साथ सुभाष चंद्र शर्मा, बुधराम समण, मोबाइल टाइगर के अनिल कुमार व जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

