खरसावां. उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी ने उन्नत भारत अभियान के 11वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को खूंटपानी की भोया पंचायत स्थित गोटाई गांव में जागरुकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम किया. मौके पर अभियान के परियोजना के समन्वयक डॉ. रवि रंजन कुमार ने बताया कि उन्नत भारत अभियान की शुरुआत 11 नवम्बर 2014 को भारत सरकार ने की थी. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका सुनिश्चित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूर्ण करना है. हाल में उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी को अभियान के अंतर्गत ज्ञान संस्थान के रूप में चयनित किया गया है.
वैज्ञानिकों ने बागवानी की तकनीक बतायी :
कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों व किसानों को बागवानी की जानकारी दी. सब्जी विज्ञान विभाग के कनीय वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार ने जैविक सब्जी उत्पादन के महत्व व तकनीकों पर चर्चा की. कनीय फल विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अर्केन्दु घोष ने फलों में विशेषकर आम, शरीफा, अमरूद एवं नींबू की वैज्ञानिक खेती व उच्च उत्पादन के उपाय बताये. प्रसंस्करण व फसलोत्तर प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक डॉ. कोयल डे ने फलों व सब्जियों के फसलोत्तर प्रबंधन और मूल्य संवर्धन तकनीकों पर जानकारी दी. शस्य विज्ञान के कनीय वैज्ञानिक डॉ. सुशांतो दत्ता ने सतत कृषि सतत कृषि पद्धतियों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया. छात्रों ने ग्रामीण को नीमास्त्र, अजोला कम्पोस्ट आदि जैविक इनपुट्स की तैयारी व उपयोग की व्यावहारिक जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

