8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : कला के उत्थान का लिया संकल्प

वर्ष 2026 हमारी विश्व-ख्याति प्राप्त छऊ कला और कलाकारों के उत्थान का वर्ष होगा

सरायकेला. स्थानीय खरकई नदी तट पर छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत माता झुमकेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित कलाकारों ने सामूहिक वनभोज का आनंद लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संरक्षक मनोज चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 हमारी विश्व-ख्याति प्राप्त छऊ कला और कलाकारों के उत्थान का वर्ष होगा, जल्द ही कलाकारों के दिन बहुरेंगे. वनभोज के दौरान बाल कलाकारों ने ‘प्रणामी नृत्य’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद कलाकार राकेश कवि ने ‘आरती नृत्य’, आध्यापदो साहू ने ‘चिरकुणी नृत्य’, और बाबू साहू ने ‘सरायकेला लड्डू नृत्य’ प्रस्तुत कर समां बांधा.

मौके पर अध्यक्ष भोला मोहंती, सचिव सुदीप कवि, संगीत नाटक अकादमी अवार्डी बृजेंद्र पटनायक, सिद्धू दरोगा, मिहिर लाल महतो, अविनाश कवि, पंकज साहू, राकू कवि, ठाकुर सरदार, सानकु महतो, लालू महतो, आशीष कर, संतोष कर, निवारण महतो, अमन कर, अनिमेष कर, मनोरंजन साहू, तरुण भोल, अतुल महतो, गजेंद्र मोहंती, आध्यापदों साहू, मुन्ना लाल, महाराणा देवनारायण सिंह, शिवनाथ मिश्रा, रूपेश मिश्रा, पूर्ण सरदार, विजय सरदार, बाबू महाराणा, प्रदीप बसा, सनोज साहू, गणेश मोहंती, विजय दरोगा, काली प्रसन्न सरंगी, अमित साहू, ठुंगरु मुखी, गणेश महतो, नाथू महतो, कुना सामल, बाबूराम सरदार, शिव हेस्सा, प्रफुल्ल नायक, संजय कर्मकार, शिव शंकर साहू, गोप तांती, कामेश्वर भोल, नीरज पटनायक, देवेंद्र प्रधान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel