राजनगर. राजनगर प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. जेएमसी सेंगेल टुयबासा में दो दिवसीय जेएमसी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता हुई. इसके पुरुष वर्ग में जेएमसी टुयबासा विजेता और एआरसी जाडेयाडीह उपविजेता रहे, जबकि महिला वर्ग में जेएमसी टुयबासा विजेता और सीडीकेएमसी मतकामबेड़ा उपविजेता रही. दूसरी ओर, मुर्मू स्टार क्लब पुंडडुंगरी (महेशकुदर) में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में एम ब्रादर्श विजेता और सरना सागेन क्लब जोजोसाई उपविजेता रहे. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश महाली, विशिष्ट अतिथि दुर्गा लाल मुर्मू, रामसिंह हेम्ब्रम, भक्तू मार्डी, शेखर महाकुड़, दिलीप कुमार महतो, देवनाथ सिंह सरदार, सिबिल देवगाम, धानु टुडू, सोनाराम मार्डी व अन्य रहे. फाइनल का मुकाबले बेहद रोमांचक रहा. विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर गणेश महाली ने कहा कि हार से जीत की प्रेरणा मिलती है. खेलों में रोजगार और करियर की असीम संभावना है. खेल से शरीर स्वस्थ और मन में सकारात्मक सोच विकसित होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिदाई सोरेन, राम मुर्मू, लखन मुर्मू, बबलू मुर्मू, सामु टुडू, माहा मुर्मू, राम टुडू, दिलीप मुर्मू, भगमत सोरेन, गोपाल मुर्मू, मोटा मुर्मू, पराव मुर्मू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

