20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan news : किसानों को बहुविकल्पीय खेती के लिए प्रोत्साहित करें : डीसी

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.

सरायकेला.

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी ने सभी लैंपस की वर्तमान स्थिति, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या एवं उनकी कार्यशीलता की समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि गोदाम निर्माण के लिए चिह्नित भूमि की उपलब्धता, सहकारी समितियों के नियमित अंकेक्षण व बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक प्राप्त आवेदनों की प्रखंडवार जानकारी ली. उपायुक्त ने योजना के क्रियान्वयन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रबी फसल के अच्छादन में सुधार लाने का निर्देश भी दिया. सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि पात्र एवं इच्छुक लाभुक समय पर आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा सकें. इसके लिए पंचायत स्तर तक जागरुकता अभियान चलाने की बात कही गयी.

नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करें पदाधिकारी

उपायुक्त ने सिदो-कान्हू कृषि वनोपज योजना की भी समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को केवल पारंपरिक फलदार पौधों तक सीमित न रखते हुए बेर, कटहल, पपीता, तरबूज जैसे बहुविकल्पीय फसलों के लिए भी प्रोत्साहित किया जाये. इससे कृषि आधारित आय के नये स्रोत विकसित हो सकें. बैठक में डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की सघन निगरानी की जाये, नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करें. सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रही है या नहीं सुनिश्चित करें. सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है. अतः विभागीय योजनाओं का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता है. मौके पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel